![](https://www.purvanchaltimes.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-10-at-8.03.58-PM.jpeg)
चंदौली। त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट है। एएसपी विनय कुमार सिंह, सीओ अनिरूद्ध सिंह ने शुक्रवार की शाम पीडीडीयू नगर में पुलिसबल के साथ पैदल गश्त किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था परखी। साथ ही लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।
धनतेरस पर बाजार में भीड़ बढ़ गई है। वहीं आगामी दीपावली, भैयादूज व छठ पूजा के दौरान बाजारों में भीड़ रहेगी। ऐसे में पुलिस के सामने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती है। इसलिए महकमा अलर्ट मोड में है। एएसपी व सीओ ने नगर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई। पुलिस सोशल मीडिया व अवांछनीय तत्वों पर भी नजर रख रही है। त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।