चंदौली। आगामी दिवाली व छठ पूजा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे और पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने गुरुवार को मातहतों संग मीटिंग की। इस दौरान सफाई, पेयजल, बिजली समेत मूलभूत सुविधाओं के बाबत चर्चा की। साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर भी मंथन किया। अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। चेताया कि त्योहार में खलल डालने वालों की खैर नहीं। सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है।
डीएम ने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। शांति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था अथवा त्योहारों का मूल उद्देश्य भंग करने अथवा किसी भी अन्य तरीके से जैसे-व्हाट्सस्एप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम व अन्य किसी सोशल मीडिया पर भ्रामक टिप्पणी करने या किसी भी तरह का अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दीपावली, छठ पर्व सहित आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए किसी भी सम्भावित समस्या/सुविधाओं/सुझावों आदि के बारे में यदि किसी की ओर से अवगत कराया जाए, तो सम्बंधित विभागीय अधिकारी तत्काल संज्ञान/कार्रवाई कर समाधान कराने का प्रयास करें।
डीएम ने कहा कि अमृत सरोवरों/ छठ स्थलों का अभियान चलाकर नगरीय क्षेत्र के लिए समस्त अधिशासी अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी यह सुनिश्चित करें। घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं गोताखोर, एनडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन सुनिश्चित करे। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री जिले में कहीं नहीं होनी चाहिए। विभाग अभियान चलाकर इसकी पड़ताल करे। छठ पर्व के दौरान तीन दिनों के लिए सफाईकर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए। दामोदर दास पोखरा, मानसरोवर पोखरा, बलुआ घाट, बरठी, बहादुरपुर सहित अन्य भीड़ होने वाले छठ घाटों का संबंधित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारीगण आपसी समन्वय बनाकर छठ पर्व को सकुशल संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाएं। बैरिकेडिंग की व्यवस्था ट्रैफिक व्यवस्था हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत त्यौहारों के दौरान चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था का आश्वासन देते हुए कहा की त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। छेड़खानी की वारदात न हो इसके लिए एंटी रोमियो सादे ड्रेस में तैनात रहेंगे। मातहतों को निर्देशित किया कि पटाखे के लाइसेन्स का निरीक्षण कर लिया जाए। अवैध तरीके से पटाखे न बेचे जाएं। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले को कतई बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मीटिंग में एडीएम अभय कुमार पांडेय, सीडीओ एसएन श्रीवास्तव समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।