चंदौली। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने झाझा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते हावड़ा से दिल्ली के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है। स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 7 नवंबर को चलेगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-दिल्ली वन-वे स्पेशल दिनांक 07 नवंबर को हावड़ा से 08.35 बजे खुलकर बर्द्धमान, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह स्टेशनों पर रुकते हुए 14.25 बजे झाझा, 15.18 बजे किउल, 17.55 बजे पटना पहुंचेगी । पटना से यह स्पेशल 18.05 बजे खुलकर 19.00 बजे आरा, 19.50 बजे बक्सर, 22.55 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. तथा अगले दिन 01.05 बजे प्रयागराज, 03.35 बजे गोविंदपुरी रुकते हुए 12.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10 कोच एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे। ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।