चंदौली। आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी अब एमडीएम मिलेगा। तीन से छह साल तक के बच्चों को गर्म खाना परोसा जाएगा। हाटकुक्ड योजना अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें योजना के बाबत चर्चा की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी जी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के 03-06 वर्ष तक के बच्चों को प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय के मिड डे मील योजना के अंतर्गत गर्म खाना उपलब्ध कराया जाएगा। हाटकुक्ड गर्म खाने की समस्त व्यवस्था प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के एमडीएम मीनू के अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी। हाटकुक्ड गर्म खाना की व्यवस्था में 03-06 वर्ष के बच्चों में प्रति बच्चा 4.50 रूपये प्रति दिन की दर से प्रतिदिन 70 ग्राम तैयार गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। गर्म खाना प्राथमिक विद्यालय के परिसर में स्थित रसोई में ही तैयार किया जाएगा। हाटकुक्ड के लिए चावल एवं गेहूं खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा कोटेदारों के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का अनुश्रवण मासिक रूप से जिला स्तरीय एवं खंड विकास स्तरीय गठित टास्क फोर्स करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास स्तरीय अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं सहयोग से योजना के सफल सुचारू संपादन के लिए निर्देशित किया। कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारियों को अनवरत इस कार्यक्रम का मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण करें, ताकि उच्च गुणवत्ता के साथ आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को नियमित गर्म खाना उपलब्ध हो सकें।