
चंदौली। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संबद्ध महाविद्यालयों की अंतर महाविद्यालयीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन कुरौत वाराणसी स्थित मेघू पहलवान व्यायामशाला मंगलपुर में किया गया। आयोजन की जिम्मेदारी सावित्री बाई फुले राजकीय महाविद्यालय चकिया को दी गई थी। प्रतियोगिता में डेढ़ दर्जन महाविद्यालयों के पहलवानों ने दमखम दिखाया। 53 किलो भार वर्ग में छात्रा पहलवान साधना शुक्ला ने फ्री स्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता।
साधना शुक्ला की उपलब्धि से महाविद्यालय परिवार गदगद है। छात्र वर्ग में महादेव पीजी कालेज बरियासनपुर वाराणसी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन बना। वहीं सीएसटी कालेज महनी वाराणसी की टीम उपविजेता रही। इस दौरान डा, अमित कुमार राय, डा. राधेश्याम राय, डा. अरविंद कुमार एवं डा. उदय प्रताप पर्यवेक्षक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार ने किया। वहीं आयोजक सचिव डा. सरवन कुमार यादव ने स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डा. शमशेर बहादुर ने किया।