fbpx
rail newsचंदौली

railway News : पटना और नई दिल्ली के बीच चलेगी वंदेभारत स्पेशल, राजधानी फेस्टिवल स्पेशल का होगा परिचालन, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की पहल

चंदौली। त्यौहारों पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदेभारत स्पेशल एक्सप्रेस और 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने पहल की है।

 

गाड़ी संख्या 02252/ 02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदेभारत स्पेशल एक्सप्रेस – गाड़ी सं. 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से दिनांक 11, 14 एवं 16 नवम्बर, 2023 को 07.25 बजे खुलकर 12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 14.08 बजे प्रयागराज, 15.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 17.15 बजे बक्सर एवं 18.08 बजे आरा रुकते हुए उसी दिन 19.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस पटना से दिनांक 12, 15 एवं 17 नवम्बर, 2023 को पटना से 07.30 बजे खुलकर, 08.28 बजे आरा, 09.28 बजे बक्सर, 10.28 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.10 बजे प्रयागराज एवं 14.18 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 19.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में वंदेभारत के 16 कोच होंगे।

 

गाड़ी संख्या 02249/ 02250 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस – गाड़ी सं. 02250 नई दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से दिनांक 10, 13, 15 एवं 17 नवम्बर, 2023 को 19.10 बजे खुलकर 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज एवं 04.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 05.45 बजे बक्सर एवं 06.35 बजे आरा रुकते हुए 07.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से दिनांक 11, 14, 16 एवं  18 नवम्बर, 2023 को पटना से 09.00 बजे खुलकर, 09.40 बजे आरा, 10.30 बजे बक्सर, 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रुकते हुए उसी दिन 21.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10 कोच होंगे।

Back to top button