चंदौली। बलुआ पुलिस ने दो गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। थाने के हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधियों की काफी दिनों से तलाश थी। उन्हें थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों अपराधी कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मथेला से कैलावर जाने वाली नहर पुलिया के समीप से गैंगस्टर कैलावर निवासी संजय यादव पुत्र गुलाब यादव और राजकुमार यादव पुत्र राजाराम यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में संजय यादव गैंग लीडर है। उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बलुआ और धीना थाना में गोवध अधिनियम, आर्म्स एक्ट के साथ ही अलावा अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर थाना में मुकदमा दर्ज है। वहीं राजकुमार यादव के खिलाफ भी बलुआ थाना में मुकदमा दर्ज है। संजय यादव बलुआ थाना का हिस्ट्रीशीटर भी है।