fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार, पुलिस कर रही थी तलाश

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने अपराधियों व वांछितों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपित को क्षेत्र के चुप्पेपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसे कोतवाली लाकर विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

पिछले दिनों नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही थी। वहीं आरोपित का भी पता लगाने में जुटी थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित चुप्पेपुर मोड़ के पास मौजूद है। वहां से कहीं भागने की फिराक में है। इस पर तत्परता दिखाते हुए उसे घेरकर पकड़ लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई। आरोपित का चालान करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम में कोतवाल मिथिलेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक हरेंद्र यादव, सुनील गिरी, कांस्टेबल अक्षय प्रसाद, पीआरडी नारायण प्रसाद शामिल रहे।

Back to top button