चंदौली। अलीनगर थाना के कैली गांव स्थित देवी मंदिर में शुक्रवार की रात भीषण चोरी हुई। चोर देवी प्रतिमा में लगी सोने की आंख और अन्य आभूषण चुरा ले गए। नौ माह में मंदिर में दूसरी बार हुई चोरी की घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोग पुलिस की चुस्ती पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
काली मंदिर के पुजारी शुक्रवार की शाम रात ताला बंद कर घर चले गए। शनिवार की सुबह पहुंचे तो ताला टूटा देखा। अंदर जाकर देखा तो देवी प्रतिमा में लगी आंख व अन्य आभूषण गायब थे। सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों के अनुसार चोर सोने की नथिया, मांगटीका, मंगलसूत्र, बिंदी और आंख के साथ ही चांदी का मुकुट, छत्र, करधी, पैजनी, घंट, घड़ियाल और घंटी चुरा ले गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर डायल 112 के पुलिसकर्मी पहुंचे। मौका मुआयना के साथ ही पुलिस छानबीन में जुटी रही। ग्रामीणों की मानें तो पिछले नौ माह में दूसरी बार मंदिर में चोरी हुई है। पहली बार चोरी हुई थी तो ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया था। तब पुलिस इंस्पेक्टर ने चंदा लगाकर चोरी गया सामान मंगाने का आश्वासन देकर शांत कराया था। हालांकि, पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। घटना को लेकर गांव वालों में आक्रोश व्याप्त है।