fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : सरेसर यार्ड में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, दूसरे दिन हुई शिनाख्त

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर रेलवे यार्ड में बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। गुरुवार को मृतक की शिनाख्त बिहार निवासी भीम सिंह के रूप में हुई।

 

बिहार के बक्सर जिले के कृष्णा ब्रह्म थाना अंतर्गत अरिआंव गांव निवासी भीम सिंह (70 वर्ष) पिछले कई महीनों से मुगलसराय में रहकर कूड़ा बीनने का काम कर रहा था। बुधवार को सरेसर गांव के समीप रेलवे यार्ड के अप लाइन में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक पहचान नहीं होने पर शव को मर्चरी में रखवा दिया। गुरुवार को बिहार से पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की। इसके उपरांत पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Back to top button