fbpx
खेलचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: क्लस्टर खोखो प्रतियोगिता में वाराणसी और बलिया का दबदबा, जेएस पब्लिक स्कूल ने की सफल मेजबानी

चंदौली। जनपद के कासिमपुर, पचोखर स्थित जेएस पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-5 खोखो प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गई। बालक वर्ग में बलिया और बालिका वर्ग में वाराणसी की टीम ने बाजी मारी। सेमी फाइनल मुकाबला बालक वर्ग पूल ए व सी में एमआरडी अयोध्या व एमवी कान्वेंट के बीच हुआ जिसे एमवी ने जीता। वहीं पूल बी व डी में सनबीम स्कूल अगरसना बलिया और बीएनएस वाराणसी के बीच हुआ जिसमें बलिया ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। वहीं सेमी फाइनल बालिका वर्ग में पूल ए व सी में बीएनएस नरिया वाराणसी और बीएनएस चौखण्डी का मैच नरिया ने अपने नाम कर लिया तथा पूल बी व सी में यश विद्या मंदिर और एमवी कान्वेंट प्रयागराज का मैच हुआ जिसे प्रयागराज की टीम ने जीता।

बालक वर्ग में सनबीम बलिया ने अपने प्रतिद्वंदी एमबी कान्वेंट को 17-7 से मात देते हुए इस खो-खो प्रतियोगिता अपने नाम की। वहीं बालिका वर्ग में वीएनएस नरिया वाराणसी ने एमवी कान्वेंट प्रयागराज को 14-6 से मात देते हुए न सिर्फ फाइनल मैच जीता बल्कि नेशनल के लिए अपना चयन पक्का कर लिया। समापन कार्यक्रम आतिथ्य सत्कार व सम्मान के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता के आब्जर्वर डा. निशांत सिंह ने कहा पुरस्कार से नहीं खेल से प्यार करना चाहिए। कहते हैं मंजिल उनको मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है, पंखो से कुछ नहीं होता साहब, हौसलों से उड़ान होती हैं। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर व कांस मेडल देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबन्धक रजनीश सिंह विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों, आफिसर्स व कार्यक्रम से जुड़े सभी सदस्यों का सम्मान अंग वस्त्र व मोमेन्टो देकर किया साथ ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर प्रिंसिपल विनीता सिंह, अमित पांडेय, बृजेश यादव, अभिषेक यादव, शिशिर वर्मा, अवधेश सिंह, श्वेता मुखर्जी, नीतू मिश्रा, निकिता सिंह, श्रवण सिंह, अभिषेक कुमार, सारिक अंसारी, कुलदीप सिंह, उपेन्द्र साहनी, रोमा गौतम, सोनू शर्मा, सूरज कुमार दीपिका प्रकाश, उमेश प्रसाद कृष्णा सिंह, प्रमोद कुमार चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

Back to top button