
तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया ब्लाक के ग्राम सभा रामपुर बैरी में कोटे की दुकान गांव से दूर स्थानांतरित करने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इसको लेकर ग्रामीणों ने तहसील में जमकर हंगामा किया। इस दौरान ग्राम प्रधान पर आरोप लगाए। वहीं एसडीएम कुंदन राज कपूर को पत्रक सौंपकर उचित कार्रवाई करने की मांग की। चेताया कि यदि मांग पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए विवश होंगे।
गांव की महिलाओं व अन्य ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर वैमनष्यतावश कोटे की दुकान को रामपुर गांव स्थानांतरित करने का आरोप लगाया। कहा कि गांव में कोटा होने से राशन आदि सामग्री लेने में आसानी होती थी, लेकिन दुकान को रामपुर में स्थानांतरित कराने की योजना बनाई जा रही है। बताया कि बैरी गांव से ही दोनों गांवों के ग्रामीण आसानी से राशन व खाद्यान्न लेते हैं। ग्रामीणों ने अवैध तरीके से कोटा स्थानांतरण करने का आरोप लगाया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। शीघ्र ही जांच कराकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों को एसडीएम चकिया ने आश्वासन दिया कि कोटे की दुकान जहां है वहीं पर रहेगी। उसे अन्यत्र कहीं भी स्थानांतरित नहीं करने दिया जाएगा।