चंदौली। मुगलसराय पुलिस व क्राइम ब्रांच ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शनिवार को तीन इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया। रामनगर, अलीनगर लौंदा निवासी तीनों शातिर अपराधी हैं। उन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। तीनों काफी दिनों से फरार थे। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
मुगलसराय पुलिस को सूचना मिली कि दो शातिर अपराधी साहूपुरी मोड़ के पास मौजूद हैं। इस पर पुलिस व क्राइम ब्रांच एक्टिव हो गई। वहीं सटीक लोकेशन के आधार पर घेरेबंदी कर दो अपराधियों को धर-दबोचा। गिरफ्तार अपराधी रामनगर के कुतलूपुर भीटी निवासी राहुल यादव और कजरी सुल्तानपुर के मोहम्मद साहिल कई वारदातों में शामिल रहे। दोनों के खिलाफ गैंगस्टर समेत अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को काफी दिनों से उनकी तलाश थी। वहीं पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने 25 हजार के इनामी शातिर अपराधी झासी लौंदा निवासी तौहिद जमाल को पीडीडीयू नगर के सुभाष पार्क गेट के पास से पकड़ा। उसके खिलाफ इलिया, बलुआ व मुगलसराय कोतवाली में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अपराधियों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।