fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : असलहा दिखाकर कैमरा समेत बैग लूटने वाले शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार, तीसरी आंख बनी पुलिस की मददगार

चंदौली। धानापुर कस्बा स्थित एक दुकान के फोटोग्राफर का कैमरा लूटने वाले शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनका एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। शातिर लुटेरों ने सड़क पर खड़े फोटोग्राफर को असलहा दिखाकर कैमरा लूट लिया था। घटना में एक बाल अपचारी भी शामिल है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को लुटेरों का पता चला।

 

एएसपी विनय कुमार सिंह के अनुसार, आरोपित धानापुर के सिहावल गांव निवासी संदीप यादव, महेशी के अभिमन्यु सिंह उर्फ श्वेत सिंह, राजकुमार सिंह और सकलडीहा के धरहरा गांव के शिवम चौबे उर्फ हंटर ने अपने बाल अपचारी साथी के साथ मिलकर एक साजिश रची। इसके तहत धानापुर कस्बा स्थित डीके मोबाइल को फोन करके फोटो शूट करने के लिए बुलाया। दुकानदार ने फोटोग्राफर को फोटो शूट करने के लिए भेजा। बाल अपचारी व उसके साथी  जिसे हम लोग अपने साथ चहनिया धानापुर मार्ग पर ले गए, जहां उससे फोटो शूट कराने लगे तथा प्लान के तहत मेरे साथी सन्दीप यादव, अभिमन्यु सिंह उर्फ स्वेत सिंह व शिवम चौबे उर्फ हण्टर जो कुछ दूर पर थे। सूफियान कोचिंग के पास रायपुर पुलिया पहुंचकर बाल अपचारी पेशाब करने के बहाने गाड़ी रूकवाकर दूसरे तरफ चला गया। इसी बीच उसके साथी सन्दीप यादव, अभिमन्यु सिंह उर्फ श्वेत सिंह व शिवम चौबे उर्फ हण्टर बिना नम्बर प्लेट की अपाचे बाइक से पहुंचे और सड़क पर खड़े कैमरामैन सुजीत मौर्या जो सड़क पर कैमरा बैग लेकर खड़ा था उसे असलहा दिखाकर डराया। वहीं तीन चार थप्पड़ मारकर उससे कैमरा बैग छीन कर भाग गये। बाद में बैग और कैमरा को छिपाकर रख दिया था। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से फुटेज के आधार पर शातिर लुटेरों की पहचान की। लुटेरों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उनके पास से लूटा गया कैमरा समेत अन्य वस्तुएं बरामद की गई हैं। पुलिस उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

Back to top button