चंदौली। देवरिया घटना से ब्राह्मण समाज में खासा आक्रोश व्याप्त है। नरसंहार में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग चंदौली में भी जोर पकड़ने लगी है। शनिवार को पीडीडीयू नगर स्थित लान में समाज के लोगों ने बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की।
आठ अक्तूबर को श्रद्धांजलि सभा व मौन कैंडल जुलूस निकाला जाएगा। सर्वसमाज के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने का आवाहन किया गया। वक्ताओं ने कहा नरसंहार जैसा जघन्य अपराध चाहे वह सुनियोजित हो या बदले की भावना से किया गया किसी दशा में समाज स्वीकार नही करेगा। सभी धर्म समुदाय जाति मजहब के लोग ऐसे नरसंहार को निंदनीय मानते हैं। शनिवार का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। श्रद्धांजलि सभा के बाद मौन कैंडल जुलुस निकाला जाएगा। जुलूस संगम लान से लालबहादुर शास्त्री पार्क पहुंचकर समाप्त होगा। इस दौरान सुर्यमुनि तिवारी, प्रमोद तिवारी, जितेंद्र पांडेय, सियाराम पाठक, संजय पांडेय, अरविंद पांडये, शैलेंद्र पांडेय कवि, सूरज पांडेय, दीपक दूबे, विशाल तिवारी आदि उपस्थित रहे।
1 minute read