fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: मुख्तार का शार्प शूटर चंदौली का रामदुलारे गिरफ्तार, चर्चित हत्याकांड में रहा नाम, पुलिस ने रखा था इनाम

चंदौली। मऊ पुलिस ने अहम कामयाबी हासिल करते हुए माफिया मुख्तार के शार्प शूटर चंदौली के रामदुलारे को गिरफ्तार कर लिया। रामदुलारे चर्चित हत्याकांड में शामिल रहा। पुलिस ने उसके खिलाफ 25 हजार का ईनाम घोषित किया था।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मतलुपुर मोड़ के पास से शातिर शार्प शूटर रामदुलारे उर्फ दुलारे पुत्र बेचू हरिजन निवासी पौरा थाना सकलडीहा चंदौली को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पिस्टल 32 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

रामदुलारे चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड में गवाह राम सिंह मौर्या निवासी फत्तेपुर थाना रानीपुर व गनर सतीश कुमार की वर्ष 2010 में हत्या कर दी गयी थी। इसमें थाना दक्षिणटोला में मुख्तार अंसारी सहित उसके अन्य गुर्गों के खिलाफ 399/10 धारा 302,307,120बी,147,148,149,34 भादवि, 7 सीएलए एक्ट व 25 आयुद्ध अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया। इसमें रामदुलारे सह अभियुक्त था। तत्पश्चात मुख्तार अंसारी सहित गिरोह के सदस्य रामदुलारे सहित अन्य सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वांछित अभियुक्त रामदुलारे फरार चल रहा था।, उसके विरुद्ध पूर्व में 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। शातिर अपराधी का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है। उसके खिलाफ चंदौली के सकलडीहा और मऊ के दक्षिणटोला थाना में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Back to top button