वाराणसी : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया। पांच ब्राह्मणों के नेतृत्व में वैदिक मंत्रों के बीच उन्होंने षोडशोपचार पूजन किया। इस दौरान पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा गंगाजल और दूध से बाबा का अभिषेक भी किया गया। दर्शन पूजन करने के बाद गर्भगृह से बाहर निकालने के बाद उन्होंने बाबा के शिखर को नमन किया। इस दौरान मंदिर में मौजूद लोग उनकी एक झलक पाने को परेशान दिखे।
दर्शन पूजन करने के बाद मंदिर से बाहर निकलने पर उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम काफी अद्भुत बना हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ से भारत के हिंदू राष्ट्र होने की उन्होंने कामना की है।उन्होंने यह भी कहा कि देश का सोया हुआ हिंदू और जाग रहा है और जगह-जगह रामराज की स्थापना हो रही है। दर्शन पूजन के बाद मंदिर के मुख्य कार्यपालक द्वारा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि काशी में आकर अनूठी अनुभूति हो रही है। श्री काशी विश्वनाथ धाम काफी भव्य और दिव्य है। उन्होंने यह अभी कहा कि काशी की पावन धरा पर मदिरा का विक्रय पूरी तरह बंद होना चाहिए। श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करने के बाद वे बाबा काल भैरव के मंदिर पहुंचे। बाबा काल भैरव मंदिर में महंत राजेश मिश्रा द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद वह होटल में विश्राम करने के लिए चले गए।
यह भी बता दें की बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को सुबह में विमान द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। वाराणसी एयरपोर्ट पर उनके अनुयायियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया इसके बाद उन्होंने शहर के लिए प्रस्थान किया। होटल में विश्राम करने के बाद सायंकाल वाराणसी से वे गया के लिए प्रस्थान करेंगे।