fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

Chandauli news: डॉ आरडी मेमोरियल अस्पताल आइए अपना आयुष्मान कार्ड बनवाइए, पात्रता की भी मिलेगी जानकारी, कल से लगेगा कैंप

 

चंदौली। आयुष्मान भवः योजना के तहत चंदौली स्थित डा आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल में रविवार से दो दिवसीय कैंप लगाया जाएगा। इसमें पात्र लाभार्थियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही पात्रता की जानकारी भी दी जाएगी। अस्पताल में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कैंप लगाया जाएगा।

सरकार ने अपनी सबसे महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के विस्तार की रूपरेखा तैयार की है। नए लाभार्थियों को भी आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जा रहा है। इसी के तहत एक अक्टूबर यानी रविवार से चंदौली के डा आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल में दो दिवसीय विशेष कैंप लगाया जाएगा। प्रबंधक डॉक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि कैंप में न सिर्फ पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा बल्कि पात्रता की भी जानकारी दी जाएगी यानी जो लोग यह जानने के इच्छुक हैं कि उनका आयुष्मान कार्ड बन सकता है या नहीं कैंप में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Back to top button