चंदौली। सड़क पर वाहन खड़ा करने के आरोप में सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के तीन वाहनों को सीज कर खुद की पीठ थपथपाने वाली चंदौली पुलिस ने काफी किरकिरी होने के बाद आखिरकार मुगलसराय विधायक की स्कूटी का चालान काटा है। हालांकि चालान की राशि बताने में यातायात प्रभारी की सांस फूल रही है। कुछ दिनों पहले मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल अपनी बिना नंबर प्लेट लगी स्कूटी पर बगैर हेलमेट लगाए फर्राटा भरते नजर आए। यही नहीं पीछे जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह बैठे थे। जबकि पीछे तकरीबन एक दर्जन कार्यकर्ता भी बगैर हेलमेट के ही बाइक चलाते नजर आए थे। फोटो वायरल होने के बाद न सिर्फ विधायक सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बल्कि कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस की भी किरकिरी हो रही थी।
मामले के तूल पकड़ने के बाद यातायात पुलिस ने विधायक की स्कूटी का चालान कर दिया है। चालान की राशि को लेकर महकमा चुप्पी साधे हुए है। काफी पूछने के बाद भी यातायात प्रभारी ने चालान की राशि का खुलासा नहीं किया और खुद भी बचते नजर आए। हालांकि सूत्रों की माने तो चालान की राशि मानक से काफी कम है। पुलिस ने चालान के नाम पर महज खानापूर्ति ही की है।
यातायात नियमों की अनदेखी पर विधायक की स्कूटी का चालान किया गया है। वाहन को ट्रेस करने में कुछ समय लगा। लेकिन आखिरकार कार्रवाई कर दी गई। डा. अनिल कुमार एसपी चंदौली।