चंदौली। छिनैती की फर्जी सूचना पर शुक्रवार को पुलिस घंटों हलकान रही। बैंक और आसपास लगे लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से सच्चाई सामने आई। पुलिस फर्जी सूचना देने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपित मंद बुद्धि है और बार-बार अपना बयान बदल रहा है।
अलीनगर थाना क्षेत्र के लोहरा कठौरी गांव निवासी गोपाल अपनी पत्नी के साथ आया था। पत्नी अलीनगर-सकलडीहा रोड पर कहीं रुक गई। गोपाल अलीनगर स्थित बड़ौदा यूपी बैंक पहुंचा। वहां से १९ हजार रुपये निकाले। इसके बाद टोटो में सवार होकर पत्नी के पास पहुंचा। उसे पैसे दे दिए। पत्नी पैसे लेकर मायके चली गई। इसके बाद आरोपित कहीं गया। थोड़ी देर बाद उसने पुलिस को फोनकर सूचना दिया कि उसके साथ रुपयों की छिनैती हो गई है। बताया कि वह आवास का पैसा निकालकर आटो से घर जा रहा था। उसी दौरान आटो में दो बदमाश भी सवार हो गए और मुगलचक के पास उससे पैसा छीन लिया। वहीं धक्का देकर आटो से नीचे धकेल दिया। छिनैती की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस आरोपित को लेकर आननफानन में बैंक पहुंची। इस दौरान पुलिस का आपरेशन त्रिनेत्र कारगर साबित हुआ। बैंक व उसके समीप एक आटो मोबाइल एजेंसी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से सच्चाई सामने आई। भुक्तभोगी अकेले ही टोटो में बैठकर जा रहा था। पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई का पता चला। अलीनगर थाने के एसएसआई मुकेश तिवारी ने बताया कि आरोपित मंद बुद्धि प्रतीत हो रहा है। वह बार-बार बयान बदल रहा है। कभी भाई पर आरोप लगा रहा है तो कभी दूसरी बात कर रहा है।