चंदौली। कंदवा थाना की पुलिस ने अमड़ा चौराहे के पास से २५ हजार के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज थे। ऐसे में पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। उसके ऊपर २५ हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
पकड़ा गया बदमाश धीना थाना के विशुनपुरा खुर्द गांव निवासी अनीश बिंद शातिर अपराधी व पशु तस्कर है। उसके खिलाफ कंदवा समेत अन्य थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। पुलिस उसे काफी दिनों से ढूंढ रही थी। कंदवा पुलिस ने उसे अमड़ा चौराहे के पास से पकड़ा। उसके खिलाफ कंदवा थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। पुलिस थाने लाकर उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। गिरफ्तारी करने वाली टीम एसओ विनोद कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक फूलबदन यादव, हेड कांस्टेबल अशोक सिंह और कांस्टेबल संजय मिश्रा शामिल रहे।