चंदौली। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला महासचिव अमित पटेल ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने इसको लेकर संगठन के जिलाध्यक्ष बबलू राजभर को पत्र लिखकर अवगत कराया है।
उन्होंने जिलाध्यक्ष को लिखा है कि पिछले तीन सालों से पार्टी में सहयोग कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने उन्हें इस काबिल समझा कि जिला महासचिव का पद दिया, लेकिन अब उन्होंने पार्टी छोड़ने की घोषणा की। अमित पटेल जिले के उतरौत गांव के रहने वाले हैं। वह काफी दिनों से सुभासपा से जुड़े हुए थे।