चंदौली। निजी अस्पतालों में डेंगू, चिकनगुनियां के मरीज मिले तो कार्रवाई तय है। स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों निजी अस्पताल संचालकों को निर्देशित किया था कि ऐसे मरीजों की रिपोर्ट यूडीएसपी पोर्टल पर अपलोड करें, ताकि रोग के प्रसार के लिए निषेधात्मक कार्रवाई की जा सके। लेकिन निजी अस्पतालों ने ऐसा नहीं किया। ऐसे में विभाग अब अस्पतालों का निरीक्षण करेगा। इस दौरान यदि मरीजों की संख्या में धनात्मक वृद्धि पाई गई तो संबंधित अस्पताल के संचालक पर कार्रवाई तय है।
सीएमओ डा. वाईके राय के अनुसार, सभी निजी नर्सिंग होम व पैथालाजी सेंटर संचालकों को निर्देशित किया गया था कि संचारी रोग नियंत्रण के तहत डेंगू, चिकनगुनिया के मरीजों की रिपोर्ट सरकार की ओर से विकसित पोर्टल पर अपलोड करें, लेकिन अस्पतालों ने ऐसा नहीं किया। विभागीय अधिकारी अब अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान अस्पतालों में यदि ऐसे मरीज मिलते हैं, जिनकी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं है तो अस्पताल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई तय है। विभाग की सख्ती से अस्पताल संचालकों में खलबली मची है।