
चंदौली। अलीनगर थाना के नई बस्ती के समीप सोमवार को विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन के दौरान रजवाहा में डूबे युवक का शव दूसरे दिन मंगलवार की सुबह मिला। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार की शाम युवक डूब गया था। ग्रामीण व गोताखोर पूरी रात पानी में खास छानते रहे।
मुगलसराय रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन विक्रम चालकों की ओर से किया गया था। सोमवार की देर शाम मूर्ति विसर्जन करने के लिए कमेटी के सदस्य नाचते गाते नईबस्ती रजवाहा पर पहुंचे। इसी दौरान कमेटी के दो सदस्य मूर्ति लेकर रजवाहा में कूद पड़े। इसी दौरान दोनों युवक डूबने लगे। उनकी पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने रजवाहा में कूदकर एक को बाहर निकाला। लेकिन नई बस्ती निवासी महेंद्र चौहान (35 वर्ष) डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से देर रात तक शव को ढूढवाने में जुटी रही, लेकिन शव नहीं मिला। मंगलवार को ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद शव को बाहर निकल गया। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।