चंदौली। समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की गंगा कटान मुक्ति यात्रा मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर गांव पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान उन्होंने गंगा कटान पीड़ितों के दर्द को जाना और उनके आंसू पोछे। इस दौरान सुल्तानेपुर गांव की दास्ता को सुनकर मर्माहत हो उठे। उन्होंने कहा कि गंगा कटान में सुल्तानेपुर गांव का अस्तित्व ही मिट गया। यहां खेत गए, घर गया और पूरा गांव ही गंगा में समा गया। जिस कारण खेती करने वाला किसान मजदूर हो गया। लोग पलायन करने को विवश हो गए। यहां के बाशिदें कुछ सकूराबाद में अपना आशियाना बनाकर रह रहे हैं तो अधिकांश ने नई बस्ती बसा ली है। कहा अंतिम सांस तक गंगा कटान मुक्ति की लड़ाई लड़ूंगा।
पूर्व विधायक ने कहा कि आज हालात यह है कि भाजपा सरकार में डबल इंजन आपस में टकरा रहे हैं, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। जिस तरह सरकार ने सुविधाओं के मामले में सकलडीहा विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार किया कुछ ऐसी ही तस्वीर मुगलसराय विधानसभा की है। यहां के विधायक मंच से सम्मान के लिए लड़ते हुए चर्चित हुए, लेकिन यदि वह जनहित के मुद्दे पर अपनी पार्टी व सरकार से लड़ते तो जनता आज उनकी जय-जय कर रही होती और उनके विधानसभा में सड़कों की ऐसी दशा न होती। कहा कि मैं मोदी-योगी की नहीं, बल्कि स्थानीय सांसद व विधायक और उनके कामकाज की बात करने आपके बीच आया हूं। गंगा कटान से पीड़ित लोगों का दर्द बांटने तथा इस दर्द को दूर कैसे किया जाए इस विषय को लेकर आपके बीच मौजूद हूं। कहा कि गंगा कटान से रोकने के लिए सत्ता पक्ष ने उनके खिलाफ षड्यंत्र किए और सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया। बावजूद इसके आज यात्रा अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंची। कहा कि जन-जन की आवाज को मजबूती के साथ जिला प्रशासन व शासन तक पहुंचाकर समस्या का निराकरण का प्रयास होगा। पीड़ित ग्रामीणों को जमीन के बदले जमीन, मुआवजा व मकान दिलाने की मांग के साथ यात्रा सम्पन्न होने जा रही है, लेकिन यह लड़ाई यहीं स्थगित नहीं होगी। इसके दूसरे माध्यमों से अनवरत आगे बढ़ाया जाएगा।
सलमा किन्नर ने दिया यात्रा को समर्थन, सांसद पर साधा निशाना
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की अगुवाई में निकली गंगा कटान मुक्ति यात्रा के अंतिम दिन सोमवार को किन्नर समाज की अध्यक्ष सलमा किन्नर अपने समर्थकों व साथियों के साथ शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व सांसद चंदौली डा.महेंद्रनाथ पांडेय पर जमकर निशाना साधा। कहा कि जिसे चंदौली की जनता ने वोट देकर सांसद बनाने का काम किया, वह आज दिल्ली में मंत्री बनकर सोए हुए हैं। उन्हें जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है। आरोप लगाया कि वह विकास पुरुष का झूठा तमगा लेकर घूम रहे हैं। ऐसे जनप्रतिनिधियों को बदलने की जरूरत है।