चंदौली। भुवनेश्वर में आयोजित डा. बीसी राय ट्राफी अंडर 19 राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में परचम लहराकर लौटी यूपी टीम का रविवार को डीडीयू जंक्शन पर भव्य स्वागत किया गया। यूपी फुटबाल टीम की जीत से फुटबाल प्रेमियों व खिलाड़ियों में खासा उत्साह दिखा।
यूपी की टीम ने पश्चिम बंगाल को 2-1 से हरा कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। यूपी की इस शानदार जीत से फुटबाल प्रेमियों व खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला। भुवनेश्वर से ट्राफी लेकर लौट रही टीम का डीडीयू जंक्शन पहुंचने पर ढोल नगाड़े के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। यूपी की टीम इसके पूर्व 2018 में भी पंजाब को हरा कर चैम्पियन बन चुकी है। इस दौरान उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद ने सभी खिलाड़ियों, कोच व मैनेजर को इस जीत पर बधाई दी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मोहम्मद सफीर अहमद ने सभी खिलाड़ियों का दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस बड़ी जीत पर डॉक्टर नौशाद अहमद ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होता है। उत्तर प्रदेश के फुटबॉल प्रेमी जनता का फुटबॉल के प्रति रुझान भी बढ़ता है। स्वागत करने वालों में पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सुशील कुमार सिंह, जमीर अहमद, अयूब अली, इमरान, साहिल, जीशान, इजहार, अनवारुल, चंद्रजीत सिंह चिंटू, विजय पहलवान, शशिभूषण, ए एस टिग्गा आदि मौजूद रहे।