
मुकेश मोदनवाल की रिपोर्ट
सोनभद्र। एक योगी की साधना ने आदिवासी इलाके में योग की अलख जगा दी है। अपनी लगन से विश्व कीर्तिमान बनाने वाले आचार्य अजय कुमार पाठक के मुरीदों की फेहरिश्त में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम भी शुमार है। सीएम ने दो माह पूर्व दूरसंचार के माध्यम से शुभकामनाएं दी थीं। शनिवार को आचार्य अजय कुमार पाठक ने लखनऊ विधान भवन में सोनभद्र के ओबरा विधायक संजीव गोंड के साथ सीएम से मुलाकात की। सीएम ने रामदेव योग समिति संस्था के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य अजय कुमार पाठक हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
अजय कुमार पाठक अपनी संस्था के माध्यम से हजारों योग शिक्षक बनाकर योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ देकर समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं। ओबरा विधायक संजीव गोंड और मोहन कुशवाहा ने कहा कि आचार्य अजय कुमार पाठक सोनभद्र के आदिवासी इलाके में योग का जो कीर्तिमान बनाया उससे युवाओं में भी योग के प्रति जागरूकता फैलेगी और विश्वव्यापी कोरोना महामारी जैसी बीमारी के प्रति लोग जागरूक होंगे। समाजसेवी गणेश जायसवाल ने कहा कि इस आदिवासी इलाके में आचार्य अजय पाठक योग के माध्यम से लोगंों को स्वास्थ्य लाभ देकर समाज कल्याण और लोक कल्याण का महान कार्य कर रहे हैं।