चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में दस वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने आरोपित को पकड़कर धुनाई कर दी। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आरोपित के भाई ने मारकर लड़की के पिता का हाथ तोड़ दिया। परिजनों ने मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है। आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
परिजनों का आरोप है कि गांव निवासी 22 वर्षीय युवक उनके घर में घुस गया। बालिका को अकेला पाकर उसे मोबाइल में गंदी फिल्म दिखाने लगा। इसके बाद मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। इसी बीच परिजन पहुंच गए। उन्होंने आरोपित को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। इसकी जानकारी होते ही आरोपित का बड़ा भाई मौके पर पहुंच गया। उसने मारकर बालिका के पिता का हाथ तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद से ही आरोपित के परिवार के लोग फरार हैं, जबकि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को से बात करने का प्रयास किया गया तो पीआरओ ने फोन उठाया बोले की साहब विधायक जी और प्रमुख जी लोगों के साथ बैठक में व्यस्त हैं।