
चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बुधवार को क्षेत्र के अमरसीपुर व एकौना गांव का भ्रमण किया। इस दौरान एफपीओ (फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी) के कार्यों को देखा। इस दौरान किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी।
जनार्दन सिंह ने मशीनरी, बैंक, डेरी, अनाज क्रय विक्रय केंद्र, मत्स्य पालन आदि के बारे में जानकारी दी गई। इसके पश्चात किसानों से दुग्ध उत्पादन में होने वाले फायदे एवं प्रति लीटर प्राप्त होने वाले मूल्य के बारे में समझा। जिलाधिकारी ने दुग्ध संग्रहण केंद्र का स्थलीय भ्रमण किया। उन्होंने सब्जी उत्पादक किसानों के खेतों का भी भ्रमण किया। जैविक खेती करने वाले किसानों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक तनुज कुमार सेन, बीडीओ समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।