
चंदौली। पेंशनर्स की समस्या के समाधान के लिए 28 अगस्त को पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के दिनांक एक अप्रैल 2018 के उपरान्त सभी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों की पेंशन सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रत्येक जनपद में 28 अगस्त को पेंशन समाधान दिवस का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, चन्दौली में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सभी पेंशनधारी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में पेंशनर्स इसमें प्रतिभाग कर अपनी समस्याओं का निस्ताऱण कराएं।