
चंदौली। अभी तो विधान सभा चुनाव में तकरीबन दो साल बाकी हैं। जनता जनार्दन का फैसला क्या होगा यह भविष्य के गर्त में छिपा है। लेकिन पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू अभी से लिस्ट तैयार करने में जुट गए हैं कि सरकार बनने पर किन अधिकारियों से बदला लेना है। जी हां पूर्व विधायक का ऐसा ही एक बयान शुक्रवार को सामने आया है। मनोज सिंह का आरोप है कि किसानों की धान खरीद की समस्या लेकर एसडीएम सकलडीहा से मिलने पहुंचे तो यह भी पूछ लिया कि एक पूर्व जनप्रतिनिधि को 151 में तीन दिन जेल भेजने का और भी कोई मामला आया हो तो बताएं। इसपर एसडीएम वहां से उठे और चले गए। पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार बनी तो ऐसे अधिकारियों से बदला लेंगे।
सरकार का विरोध करते-करते पूर्व विधायक मनोज सिंह भगवा रंग से भी चिढ़ने लगे हैं। माधोपुर और जनौली धान क्रय केंद्र पर सत्ता पक्ष के लोगों को बोरा दिए जाने की शिकायत के साथ पूर्व विधायक शुक्रवार को सकलडीहा एसडीएम से मिलने पहुंचे। एसडीएम की कुर्सी पर केसरिया रंग की तौलिया देख भड़क गए। किसानों की समस्या के साथ अपनी गिरफ्तारी को लेकर भी सवाल-जवाब शुरू कर दिया। एसडीएम को नागवार गुजरा तो वहां से चले गए। इसके बाद तो पूर्व विधायक का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। उन्होंने मीडिया के सामने पूरी बात रखते हुए यह भी कहा कि सरकार बनी तो ऐसे अधिकारियों से बदला लिया जाएगा। अब पूर्व विधायक जी को कौन बताए कि ऐसे बयानों से पार्टी का भला कम नुकसान अधिक होगा।