चंदौली। मुगलसराय पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार के ईनामी अपराधी को नगर के वीआईपी गेट से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ बबुरी थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। उससे पूछताछ के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
सैयदराजा थाना के सोगाई गांव निवासी कपिलदेव ने बबुरी थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया था। बबुरी थाने में उसके विरूद्ध तीन मुकदमे दर्ज थे। वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। उसके खिलाफ पुलिस ने 15 हजार रुपये ईनाम घोषित किया था। मुगलसराय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर अपराधी नगर के वीआईपी गेट के पास मौजूद है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। वहीं मौके पर पहुंचकर धर-दबोचा। उसे कोतवाली लाकर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ बबुरी थाने में गोवध अधिनियम, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय, उपनिरीक्षक अभय सिंह, कांस्टेबल दीपक पांडेय, अभिषेक कुमार शामिल रहे।