रंधा सिंह
चंदौली। लंबे समय से पीडीडीयू आरपीएफ पोस्ट प्रभारी रहे संजीव कुमार का तबादला हो गया है। पीके रावत पोस्ट के नए प्रभारी बनाए गए हैं। सोमवार को पीके रावत ने पोस्ट पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया निवर्तमान इंस्पेक्टर संजीव सिंह ने उनका स्वागत किया।
बतौर पीडीडीयू आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव सिंह का कार्यकाल काफी अच्छा रहा उनका तबादला आरपीएफ पोस्ट सासाराम किया गया है। जबकि सासाराम आरपीएफ पोस्ट प्रभारी रहे पीके रावत को प्रभारी के तौर पर पीडीडीयू जंक्शन की कमान सौंपी गई है।