चंदौली। सदलपुरा स्थित जेएन ग्लोबल एकेडमी में दो दिवसीय योग प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। प्रतियोगिता में यूपी की टीम सबसे अधिक मेड़ल जीतकर तालिका में ऊपर रही। इसमें चंदौली के खिलाड़ियों का भी बेहतरीन योगदान रहा। कई खिलाड़ियों ने मेडल जीते।
योगा एसोसिएशन ऑफ़ पूर्वांचल के महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि योग एससोशशन ऑफ उत्तर प्रदेश व पूर्वांचल संघ की ओर से चंदौली में प्रथम बार नेशनल योग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यूपी के खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में 10 गोल्ड मेडल 13 सिल्वर मेडल तथा 19 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अंक तालिका में प्रथम स्थान पर रहे। गुजरात की टीम 8 गोल्ड मेडल 6 सिल्वर मेडल 4 ब्रॉन्ज मेडल के साथ उपविजेता बनी। बिहार बीपीएस स्कूल की टीम ने 2 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल, 3 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया। हरियाणा,दिल्ली एवं झारखंड राज्य के भी खाते में भी एक-एक मेडल प्राप्त हुआ। यूपी योगासन टीम से आरती, उज्जवला पाण्डेय, अभिषेक कुमार, आयुष कुमार, प्रखर, प्रियांशु यादव, अदीति वेदराज, शालिनी जायसवाल, मोहम्मद समीर ने गोल्ड, खुशी सिंह,दीपक कुमार, अमन सिंह,अनिकेत चौहान ने सिल्वर मेडल, आंचल, प्रज्ञा, आज्ञा गौतम, जीत पाण्डेय, स्मृति यादव ने कांस्य पदक जीता। इसी तरह गुजरात टीम से पोसिया धर्मिशा,सिंगला जवल,करमुर पूनम गोल्ड मेडल,गोटिया हिराल, रोकड हर्षिल,गोटिया पायल सिल्वर मेडल,जोगल हेताल,जिगर भद्रा ब्रॉन्ज मेडल जीता। बिहार से इशिका यादव गोल्ड,अमन सिंह,शाद अहमद सिल्वर मेडल,आस्था सिंह,वेदांश, प्रज्ञा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस दौरान योगा एससोशशन ऑफ इंडिया के महासचिव शोभित पाण्डेय,रेफरी कमीशन चेयरमैन वैभव प्रताप सिंह,विद्यालय के डायरेक्टर आराध्या सिंह,अमित सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व स्मृति चिह्न देने के साथ ही विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। इस अवसर पर जज की भूमिका में हैप्पी सिंह, सुनीता कुमारी, शालिनी शर्मा, सपना अग्रहरि रही। प्रताप नारायण चौबे,रोहित यादव,आशुतोष यादव टाइम कीपर की भूमिका निभाई। टीम कोच के रूप में दीपमाला, केएन सिंह, अनिल मौर्य, चिराग, विकास सिंह उपस्थित रहे।