fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : सड़क जाम करने वाले 11 आरोपितों पर मुकदमा, हादसे में घायल युवक की मौत के बाद आक्रोशित हो गए थे ग्रामीण

चंदौली। इलिया थाना के मालदह में बाइक की टक्कर से घायल इलाज की मौत के बाद सड़क पर शव रखकर चक्काजाम करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इलिया थाने में ११ नामजद और अन्य अज्ञात पर मुकदमा हुआ है। इससे ग्रामीणों में खलबली मची है।

पुलिस का कहना रहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने अथवा प्रभावित करने की चेष्ठा रखने वाले प्रत्येक असामाजिक एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस सदैव कठोर कार्रवाई अमल में लाएगी। सड़क का प्रयोग आम जनता, राहगीरों, स्कूली बच्चों, एम्बुलेंस आदि की ओर से किया जाता है। सड़क रोकना गैरकानूनी और जनता के विरुद्ध आपराधिक कृत्य है। सभ्य समाज मे किसी भी दशा में ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। सड़क रोकने या ऐसा करने के लिए उकसाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। कोई भी घटना होने पर पुलिस प्रशासन से संपर्क करना चाहिए। पुलिस सदैव जनता की सहायता हेतु प्रतिबद्ध है। यदि कोई शिकायत हो तो उच्चाधिकारियों से टेलीफोन या मिलकर संपर्क स्थापित कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।

Back to top button