fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : ढाबा पर इकट्ठा होकर रच रहे थे आपराधिक घटना की साजिश, पुलिस ने धर-दबोचा, असलहा बरामद

चंदौली। ढाबा पर इकट्ठा होकर आपराधिक घटना की साजिश रच रहे तीन बदमाशों को चंदौली कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास 32 बोर की पिस्टल, तमंचा, जिंदा कारतूस व खोखा बरामद किया गया। पुलिस ने अपराधियों से पूछताछ के बाद चालान कर दिया।

 

पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है। रविवार को मुख्यालय स्थित ढाबे पर तीन पुलिसकर्मियों को सादे वेश में तैनात किया गया था। पुलिसकर्मियों ने सदर कोतवाल को सूचना दी कि तीन अपराधी ढाबे पर मौजूद हैं और आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। सीओ व कोतवाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर अपराधी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिसवालों ने घेरकर तीनों को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर सौरभ पुत्र सन्तोष सिह बताया। उसके पास से अदद पिस्टल 32 एक जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम आकाश पुत्र सुरेन्द्र व तीसरे ने अपना नाम अंकित सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह बताया। तीनों सैयदराजा के पनदेउरा के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि हम लोगों की मझवार रेलवे स्टेशन के पास खड़ी है। उसी गाड़ी में हम दोनों अपना तमंचा सीट के नीचे छुपा कर रखा है। उनकी निशादेही पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से बाइक का सीट खोलवाकर अदद तमंचा और कारतूस बरामद किया। गाड़ी की फर्जी आरसी भी मिली। तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

 

Back to top button