fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, रेलकर्मी की मौत, मचा कोहराम

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के पचखरी गांव के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें रेलकर्मी की मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।

धीना थाना के बेटाडीह गांव निवासी 28 वर्षीय रेलकर्मी अभय यादव अपनी अपाचे बाइक से तुलसी आश्रम बाजार जा रहे थे। जैसे ही पचखरी गांव के समीप पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं गंभीर चोट आने से अभय की मौत हो गई। घटनास्थल पर लोग जुट गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। अभय गाजीपुर के दिलदार नगर के पास दरौली स्टेशन पर टिकट मास्टर के पद पर नियुक्त थे। उनके पिता रामविलास यादव भी रेलकर्मी थे। अभय को मृतक आश्रित में रेलवे में नौकरी मिली थी।

 

Back to top button