चंदौली। मुगलसराय एसडीएम अविनाश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में संचालित निजी अस्पतालों व पैथालॉजी की जांच की। इसमें दो अस्पतालों में अनियमितता मिलने पर सीज कर दिया गया। वहीं दो हॉस्पिटल बंद मिले। अचानक हुई छापेमारी से नर्सिंग होम संचालकों में खलबली मची रही।
जांच टीम ने सबसे पहले मेडविन हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर डांडी पहुंची, जहां अस्पताल के संचालक से पंजीकरण के कागजात मांगे गए। संचालक कागजात नहीं दिखा पाए। इस पर अस्पताल को सील कर दिया गया। एसपी नर्सिंग होम चौरहट में पंजीकरण के प्रपत्र न मिलने पर सील कर दिया गया। उसके बाद टीम विमल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर कटरिया और आलूमिल स्थित कृष्णा हॉस्पिटल बंद पाया गया। जिसके ऊपरी भाग में किराएदार मौजूद रहे। ततपश्चात टीम ने अमन हॉस्पिटल अलीनगर की जांच की। वहां डॉक्टर मौजूद रहे। साथ ही हॉस्पिटल का पंजीकरण भी पाया गया। लेकिन मेडिकल हॉल के कागजात न पाए जाने पर उसे सील किया गया। इस बाबत एसडीएम ने बताया कि जांच प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। टीम में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सीपी सिंह, एमओआईसी डॉ कुमार विमल आदि शामिल रहे।