चंदौली। बिना छुट्टी लिए पिछले छह दिनों से लापता सिपाही कौशलेंद्र कुमार को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया। उसे पुलिस टीम वापस ला रही है। चंदौली पहुंचने पर उससे पूछताछ की जाएगी। इसके बाद विभाग कार्रवाई कर सकता है। सिपाही चंदौली से एमपी के छतरपुर होते हुए गुजरात के कच्छ चला गया, लेकिन महकमे में किसी को इसकी सूचना नहीं दी। सिपाही के अचानक लापता होने से विभाग में खलबली मची थी।
कौशलेंद्र कुमार जिला न्यायालय में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था। ड्यूटी करने के बाद असलहा जमा कर अपने कमरे में सोने गया था। उसी दौरान अचानक गायब हो गया। इसके बारे में विभाग को नहीं बताया और न ही छुट्टी ली थी। घरवालों को भी कुछ नहीं बताया। इससे परेशान घरवाले थाने के चक्कर काट रहे थे। सिपाही के लापता होने की सूचना के बाद महकमे में खलबली मच गई। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। वहीं सर्विलांस के जरिये पुलिस ने उसकी लोकेशन का पता लगाना शुरू किया। पहले उसकी लोकेशन एमपी के छतरपुर में मिली। उसके बाद दूसरी लोकेशन गुजरात के कच्छ में मिली। सिपाही अपने रिश्तेदार के यहां कच्छ चला गया था। सिपाही की लोकेशन पता चलने के बाद उसकी बरामदगी के लिए चंदौली से पुलिस टीम गई थी। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि सिपाही को बरामद कर लिया गया है। उसे वापस लाया जा रहा है। चंदौली पहुंचने पर उससे पूछताछ की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।