चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे सफाई व्यवस्था की पड़ताल करने के लिए मंगलवार की सुबह पीडीडीयू नगर पहुंच गए। उन्होंने सड़कों पर पैदल घूमकर नगर में सफाई व्यवस्था देखी। इस दौरान कई जगह गंदगी मिली। वहीं बेसहारा पशु घूमते मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए ईओ को सख्त हिदायत दी। मच्छरों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव, फागिंग, सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने और अतिक्रमणकारियों व गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
डीएम ने सर्कस रोड़, जायसवाल रोड़, काली महाल, शहजौर रोड़, रिया हॉस्पिटल, विद्या हॉस्पिटल रोड़, कैलाशपुरी, लोको कालोनी सहित अन्य रास्तों का पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। कई स्थानों पर गंदगी मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को नगर में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कहा कि तत्काल अभियान चलाकर नगर में एंटी लार्वा,फॉगिंग आदि कराई जाए। इसके साथ ही गंदगी करने/सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों के विरुद्ध जुर्माना लगाने की कार्रवाई करें। जो दुकानदार गंदगी करते हैं अथवा नालियों पर अतिक्रमण कर चोक कर दिया है, उन्हें चिह्नित कर नियमानुसार कार्रवाई करें। कहा कि प्रतिदिन सड़कों से कूड़े का समुचित जगहों पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। ठेले वालों के आगे डस्टबिन रखवाई जाए।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्र में गोवंश के घूमते मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें तत्काल गौशाला में संरक्षित करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने लोगों से बातकर उनकी समस्याएं भी सुनीं। उनको वर्षाकाल में संचारी रोगों से बचाव हेतु विशेष सतर्कता बरतने की अपील की। कहा कि घर में कूलर, टायर, नाली आदि की निरंतर साफ- सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखनी है। बारिश के मौसम में काफी रोगो का प्रसार होता है। इससे बचाव के लिए रोगों के प्रति सावधानी व सतर्कता बनाए रखते हुए बचाव के उपाय करना जरूरी है।