
तरुण भार्गव
चंदौली। मुहर्रम पर शनिवार के दिन चकिया, चंदौली मुगलसराय, कमालपुर, समेत आसपास के क्षेत्रों में ताजिये का जुलूस निकला। ताजिये कर्बला में दफन किए गए। इस दौरान मुस्लिम युवाओं ने लकड़ी के खेल में करतब दिखाया। माहौल शांतिपूर्ण बना रहा। हालांकि शांति व्यवस्था कायम रखने को पुलिस मुस्तैद रही। ताजिये जुलूस के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया था। वहीं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी चक्रमण कर हालात का जायजा लेते रहे। अंजुमन मिलाते इस्लामिया बसिला की ओर से भी मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। इस दौरान औशाद तनवीर आलम, समीर फारुकी, सैयद रकीब, आमिर हसन, इश्तियाक अहमद आदि रहे।
देखिये तस्वीरें ….