
मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा स्थित पेट्रोप पंप पर रविवार को तड़के तीन बजे इलाके के शातिर अपराधी बबलू उर्फ बल्लू हरिजन को पुलिस ने पकड़ लिया। बबलू हाल ही में जेल से छूटा था। पम्पकर्मी और मालिक को गाली देता हुआ हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर पहुंचा और तेल भरने वाली मशीन के पास कई दफा आग लगाने की कोशिश की। गनीमत रही कि आग नहीं लगी। पंपकर्मियों ने उसे दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। चाौकी प्रभारी आलोक सिंह हमराहियों के साथ पहुंचे और शातिर को गिरफ्तार करि लिया। मौके पर माचिस और तीली भी मिली।
आरोपी बबलू उर्फ बल्लू पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोरोना के चलते कुछ ही दिन पहले जूल से छूटा था। गनीमत रही कि ठंड अधिक होने से मशीन बंद थी वरना आगजनी की बहुत बड़ी घटना हो सकती थी। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।