fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : लतीफशाह में डूबे युवक का 24 घंटे बाद मिला शव, दोस्तों के साथ आया था घूमने

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह बांध में डूबे युवक का शव घटना के २४ घंटे बाद रविवार को गोताखोरों की टीम ने बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक वाराणसी कोर्ट का कर्मचारी बताया जा रहा है।

 

वाराणसी से पांच युवक शनिवार को लतीफशाह घूमने आए थे। इसी दौरान एक युवक गहरे पानी में डूब गया। पुलिस ने गोताखोरों की टीम बुलाकर पानी में डूबे युवक की काफी खोजबीन कराई, लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला। रविवार को भी गोताखोरों की टीम कई घंटे तक पानी में खाक छानती रही। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने शव बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी के बाद परिजन भी पहुंच गए। दरअसल, लतीफशाह में डूबने से मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। प्रशासन ने वहां कुंड व बांध में नहाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद सैलानी नहीं मानते और पानी में नहाने लगते हैं। इसकी वजह से घटनाएं होती हैं।

Back to top button