तरूण भार्गव
चंदौली। चकिया काली जी मंदिर परिसर स्थित विशालकाय पीपल का पेड़ ऐतिहासिक धरोहर घोषित किया गया है। ऐसे में इसके संरक्षण व देखभाल के लिए लोग आगे आ रहे हैं। नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव व वन क्षेत्राधिकारी अश्वनी चोबे की मौजूदगी में इसके संरक्षण व देखभाल का संकल्प लिया।
वन विभाग की ओर से सैकड़ों साल पुराने पीपल व बरगद के पेड़ों को हेरिटेज घोषित कर उनके देखभाल व संरक्षण की कवायद लगभग पांच साल पहले से की जा रही है। चकिया कालीजी मंदिर परिसर में भी वर्षों पुराना पीपल का विशालकाय पेड़ है। नगर पंचायत अध्यक्ष व वन विभाग के अधिकारियों ने इसके संरक्षण व देखभाल की पहल की है। ऐसे में विशालकाय पेड़ के संरक्षण व संवर्धन की उम्मीद जग गई है। अध्यक्ष व वन क्षेत्राधिकारी ने पेड़ में रक्षासूत्र बांधकर इसके संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान वन दरोगा रामआशीष, फिरोज अहमद, यशवंत सिंह आदि रहे।