fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चकिया काली जी मंदिर परिसर स्थित विशालकाय पीपल का पेड़ बना धरोहर, नपं अध्यक्ष ने संरक्षण और देखभाल का लिया संकल्प

तरूण भार्गव

चंदौली। चकिया काली जी मंदिर परिसर स्थित विशालकाय पीपल का पेड़ ऐतिहासिक धरोहर घोषित किया गया है। ऐसे में इसके संरक्षण व देखभाल के लिए लोग आगे आ रहे हैं। नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव व वन क्षेत्राधिकारी अश्वनी चोबे की मौजूदगी में इसके संरक्षण व देखभाल का संकल्प लिया।

 

वन विभाग की ओर से सैकड़ों साल पुराने पीपल व बरगद के पेड़ों को हेरिटेज घोषित कर उनके देखभाल व संरक्षण की कवायद लगभग पांच साल पहले से की जा रही है। चकिया कालीजी मंदिर परिसर में भी वर्षों पुराना पीपल का विशालकाय पेड़ है। नगर पंचायत अध्यक्ष व वन विभाग के अधिकारियों ने इसके संरक्षण व देखभाल की पहल की है। ऐसे में विशालकाय पेड़ के संरक्षण व संवर्धन की उम्मीद जग गई है। अध्यक्ष व वन क्षेत्राधिकारी ने पेड़ में रक्षासूत्र बांधकर इसके संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान वन दरोगा रामआशीष, फिरोज अहमद, यशवंत सिंह आदि रहे।

Back to top button