
चंदौली। चकिया नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के तौर पर कार्यभार ग्रहण करने वाले शिव कुमार का गैर जनपद तबादला कर दिया गया है। ऐसे में ईओ की कुर्सी फिर खाली हो गई है। इससे नगर में विकास कार्यों का प्रभावित होना तय माना जा रहा।
चकिया के तत्कालीन ईओ एम लाल गौतम के बाद शिव कुमार को अधिशासी अधिकारी नियुक्त किया गया था। उनके कार्यभार ग्रहण करने के एक सप्ताह के अंदर ही शासन स्तर से उनका दोबारा तबादला कर दिया गया। शासन के अनु सचिव महावीर प्रसाद ने इसके बाबत पत्र भेजकर उन्हें कार्यमुक्त करते हुए नए तैनाती स्थल गोरखपुर की बड़हलगंज नगर पंचायत ईओ के तौर पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। कुर्सी संभालते ही ईओ के तबादले की चर्चा हो रही है।