
चंदौली। बलुआ पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने झाड़ फूंक के बहाने बालिका को अपनी हवस का शिकार बनाया था। पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस विधिक कार्रवाई करते हुए उसकी तलाश कर रही थी।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि १३ जुलाई धानापुर के खड़ान गांव निवासी हनुमान राम पुत्र शिवमूरत झाड़फूंक और पूजा-पाठ के बहाने घर आया। इस दौरान नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद फरार हो गया। पुलिस आरोपित के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को आरोपित को रमौली गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास से पकड़ लिया। उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुट गई।