चंदौली। मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस काफी सख्त है। ऐसे में तस्कर पुलिस से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। इलिया पुलिस ने गुरुवार को बेन तिराहा बनरसिया रोड के पास ट्रैक्टर-ट्राली में ईंटों के बीच में छिपाकर ले जाई जा रही काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस इस समय तस्करों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रही है। इसी क्रम में बनरसिया रोड के पास संदेह होने पर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को रोका। ट्राली पर ईंट लदी थी। पुलिस ने ईंट हटवाकर देखा तो ट्राली पर लोहे का मेजनुमा ढांचा बनाया गया था। ढांचे पर पटरों को रखा गया था। पटरों को हटाकर देखा गया तो ट्राली के नीचले हिस्से में शराब रखी थी। पुलिस ने 74 पेटी अवैध शराब बरामद की। इस पर तस्कर बिहार के कैमूर जिले के कुंदरा थाना के कुदरा जहानाबाद निवासी भरत कुमार माली को गिरफ्तार कर लिया।