
चंदौली। नौगढ़ के मझगांवा में सोमवार को बगीचे में आम बीनने गया किशोर फिसलकर कुए में गिर पड़ा। जब तक लोग उसे बाहर निकालते तब तक पानी में डूबकर उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मझगांवा नई बस्ती निवासी रुद्र कुमार पुत्र रमेश कोल (13) बगीचे में आम बीनने के लिए गया था। इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से कुएं में गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना घरवालों को दी। जब तक लोग उसे कुएं से बाहर निकालते तब तक डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों से घटना के बाबत जानकारी ली। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।