fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : गुरु पूर्णिमा को लेकर चंदौली पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन, जानिये कहां-कहां वाहनों के आवागमन पर रहेगी पाबंदी

चंदौली। गुरु पूर्णिमा का पर्व तीन जुलाई को मनाया जाएगा। मठों, आश्रमों में गुरुओं के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का रेला उमड़ेगा। ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस प्रशासन व यातायात विभाग अलर्ट हो गया है। चंदौली पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। पड़ाव स्थित भगवान अवधूत नारायण आश्रम में भीड़ के दृष्टिगत जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ने राजघाट पुल पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से रोक दिया जाएगा।

 

जानिये कहां-कहां रहेगा रूट डायवर्जन

लंका मैदान नो-इंट्री पॉइंट – समस्त प्रकार के भारी वाहनों को पड़ाव की तरफ आने से रोक दिया जाएगा। जिन वाहनों को पड़ाव से होते हुए वाराणसी जाना है, उन्हें रामनगर की तरफ डाईवर्ट किया जाएगा।

एफसीआई तिराहा- समस्त प्रकार के वाहन जिन्हें पड़ाव होते हुए वाराणसी जाना है उन्हें एफसीआई तिराहे से शाहुपुरी मोड़ कीतरफ से वाया रामनगर वाराणसी भेजा जायेगा।

चंधासी मंडी- चंधासी मंडी से किसी भी प्रकार के भारी वाहन को पड़ाव की तरफ जाने की अनुमति नही रहेगी।

चकिया तिराहा- चकिया तिराहे से समस्त प्रकार के वाहन जिन्हें वाराणसी जाना है उन्हें गोधना चौराहे से एनएच-19 से राजातालाब से वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

Back to top button