चंदौली। चलती कार पर स्टंटबाजी करना मनबढ़ युवकों को भारी पड़ा। चंदौली यातायात पुलिस ने दोनों कारों का ₹24 हजार का चालान किया है। पूर्वांचल टाइम्स पर खबर चलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
वाहनों की पहचान भी कर ली गई है। एक कार का रजिस्ट्रेशन बेनिया बाग वाराणसी निवासी इरफान अहमद जबकि दूसरी का फैजल शकील अहमद निवासी करोल बाग के नाम से है। वाराणसी से चंदौली में पिकनिक मनाने आए कार सवार युवक बरसात के बीच सड़कों पर स्टंट करते नजर आए। मुगलसराय वाया चकिया मार्ग पर सिकंदरपुर के पास किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो तेजी से वायरल हुआ। पूर्वांचल टाइम्स पर खबर चलने के बाद इस खतरनाक स्टंट का चंदौली पुलिस ने संज्ञान लिया और तत्काल दोनों वाहनों का 12-12 हजार रुपए का चालान कर दिया। यातायात प्रभारी रामप्रीत यादव ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।